केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा नेता लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और सरकार के उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इस बीच पंजाब पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला, शाह ने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के साथ देश भर में घूमने में बिताते हैं, इसलिए राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे कभी-कभी आश्चर्य होता है कि भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर पंजाब के गुरदासपुर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है, जहां तिरंगे के तीनों रंग देखने को मिलते हैं. शहीदों के बलिदान के भाव में केसरिया रंग देखने को मिलता है, गुरूओं के शांति और सद्भाव के संदेश में सफेद रंग दिखाई देता है और अन्नदाता किसान जब देश के गोदामों को भर देता है, तब हमें हरा रंग भी देखने को मिलता है.
इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कहा कि ये 9 साल एक प्रकार से देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षर से लिखे जाने वाले 9 साल हैं. आज दुनिया में भारत की पहचान दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में होती है, PM मोदी ने 9 साल में गरीब कल्याण के माध्यम से 60 करोड़ गरीबों को एक नया आशा भरा जीवन देने का काम किया है.
पंजाब के आप सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी जैसी खोखले वादे करने वाली सरकार मैंने अपने पूरे जीवन में नहीं देखी, यहां(पंजाब) के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिर्फ अरविंद केजरीवाल को देशभर का दौरा करवाते हैं. मुख्यमंत्री का पूरा समय केजरीवाल के दौरे में जाता है, जिस कारण पंजाब की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के पास पंजाब के लिए समय ही नहीं है.
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, NIA की वांटेड लिस्ट में था शामिल
Advertisement