दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के भेंट चढ़ गई, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि हम सदन में इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं. लेकिन पता नहीं विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. यह जरूरी है कि देश इस संवेदनशील मामले की सच्चाई जाने, हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जुलाई) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Advertisement
Advertisement
AAP सांसद संजय सिंह को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्यसभा के सभापति ने की है. कार्यवाही के दौरान जब सांसद सवाल पूछ रहे थे तो संजय सिंह स्पीकर की कुर्सी के सामने पहुंच गए. इतना ही नहीं वह मणिपुर हिंसा मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. संजय सिंह को स्पीकर ने बार-बार अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसके बाद पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव दे रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. स्पीकर की मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है.
संसद भवन में गांधी प्रतिमा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान और संसद में विस्तृत बहस की मांग कर रहा है. इसे लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने लोकसभा में कहा, मेरा अनुरोध है कि सभी ने इस संवेदनशील विषय पर बहस की मांग की है. मैं चर्चा के लिए तैयार हूं.
AAP सांसद संजय सिंह पर बड़ी कार्रवाई, राज्यसभा स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए किया निलंबित
Advertisement