दिल्ली: लंबे वक्त बाद मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया है. किरण रिजिजू को कानून मंत्री के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Advertisement
Advertisement
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर मंत्रिमंडल में फेरबदल को मंजूरी दे दी है. अब किरण रिजिजू का तबादला कानून मंत्रालय से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में कर दिया गया है. वहीं, रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.
रिजिजू 2021 में कानून मंत्री बने थे
किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं. रिजिजू का जन्म 19 नवंबर 1971 को अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2004 (अरुणाचल पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र) से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी. लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे. रिजिजू ने 2014 का चुनाव फिर से जीता और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री बनाया गया था.
इसके बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी 2019 में उन्हें खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. जुलाई 2021 में कैबिनेट विस्तार के बाद उन्हें कानून मंत्री बनाया गया था. रविशंकर प्रसाद के स्थान पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी.
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
Advertisement