दिल्ली: चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Advertisement
Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे घोषणा
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग दिल्ली में आकाशवाणी के रंग भवन सभागार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
अलग-अलग चरणों में वोटिंग?
चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों की संभावित रूपरेखा तैयार कर ली है. सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में मतदान होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में नवंबर और दिसंबर में अलग-अलग चरणों में वोटिंग होगी. सूत्रों के मुताबिक, वोटों की गिनती की तारीख 10 से 15 दिसंबर के बीच तय होने की संभावना है.
कहां कब खत्म हो रहा है कार्यकाल
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा है.
मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म होगा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा.
राजस्थान का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा और उससे पहले नई सरकार का गठन होना है
तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है.
Advertisement