महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है, लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से औरंगजेब की एंट्री हो गई है. कोल्हापुर घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हो गई हैं. अब उनके बयान पर औवेसी ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “औरंगज़ेब के औलाद”. मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं. तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?
राउत ने भी साधा निशाना
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भड़की हिंसा को लेकर सियासत अब तेज हो गई है. इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगज़ेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं, इसके लिए आप (भाजपा) ही ज़िम्मेदार हैं.
फडणवीस के इस बयान पर मचा हंगामा
बीते दिनों कोल्हापुर घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं. वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं. इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है. सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं. इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे, परिस्थिति नियंत्रण में है. लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें.
शरद पवार को वॉट्सऐप पर मिली धमकी, सुप्रिया ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
Advertisement