दिल्ली: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. संसद के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन से होगी, जबकि दूसरे दिन की कार्यवाही नये संसद भवन में होगी. आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है जो 22 सितंबर तक चलेगा. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी ने विशेष सत्र से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है, जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं.
इसके अलावा PM मोदी ने कहा कि ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है. मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले. रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है.
संसद के 75 साल के सफर पर होगी चर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा होगी. संसदीय बुलेटिन के मुताबिक, पहले दिन 75 साल की संसदीय यात्रा की उपलब्धियों, अनुभवों, यादों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही पांच दिवसीय सत्र में डाकघर विधेयक 2023, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक पेश किये जायेंगे. इसके अलावा एडवोकेट्स (संशोधन) बिल 2023 और प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल भी पेश किया जाना है.
विशेष सत्र पांच दिनों तक चलेगा
जानकारी के मुताबिक सरकार 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के आखिरी तीन दिनों में ही ये बिल सदन में पेश करेगी. संसद के विशेष सत्र के लिए बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है.
तेलंगाना में राहुल गांधी KCR-ओवैसी पर जमकर बरसे, कहा- BRS को हम बीजेपी रिश्तेदार समिति कहते हैं
Advertisement