विपक्षी दल के शीर्ष नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार से बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय महाएकता बैठक में शामिल होंगे. आप सांसद राघव चड्ढा के बयान से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी भी इस बैठक में हिस्सा लेगी. राघव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो कुनबा (परिवार) बना है उसे देखकर आज बीजेपी को नींद नहीं आ रही है. बीजेपी डरी हुई और कल की जो गतिविधियां है वो साफ कर रही हैं कि मोदी जी 2024 में वापस नहीं रहे हैं क्योंकि देश के लोगों ने मन बना लिया है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले नीतीश कुमार के निमंत्रण पर बिहार में बैठक हुई थी
पिछले महीने 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निमंत्रण पर पटना में विपक्ष की बैठक में केवल 15 दल शामिल हुए थे. सीपीआई महासचिव डी राज ने कहा था कि बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक भाजपा को हराने और देश और लोकतंत्र को बचाने के धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों के संकल्प में एक कदम आगे बढ़ाएगी.
कई मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष नेता होंगे शामिल
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होने वाली है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, झारखंड के हेमंत सोरेन, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
सीएम सिद्धारमैया के भोज से होगी शुरुआत
बैठक सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा आयोजित रात्रिभोज के साथ शुरू होगी. मंगलवार को औपचारिक बैठक होगी, जिसमें महागठबंधन की रूपरेखा और भावी कार्यक्रमों पर चर्चा और घोषणा हो सकती है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा. वहीं, एक अन्य नेता ने कहा, बेंगलुरु बैठक के बाद हमारे शीर्ष नेता बीजेपी के खिलाफ अगले कदम की घोषणा करेंगे. इस बैठक में राज्यपालों के माध्यम से विपक्ष शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर या नियंत्रित करने की भाजपा की साजिश का भी पर्दाफाश किया जाएगा.
Advertisement