जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब मध्य प्रदेश की चुनाव तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में दलबदल की राजनीति भी शुरू हो गई है. इस बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और शिवपुरी से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा पर सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप
पूर्व बीजेपी नेता राकेश गुप्ता सिंधिया के काफी करीबी माने जाते हैं. बीजेपी छोड़ते वक्त उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुआ था यह सच है लेकिन हमें वहां कोई सम्मान नहीं मिला. सिंधिया समर्थक कुछ विधायकों और मंत्रियों को ही फायदा हुआ है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को कुछ नहीं मिला. उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचाया गया है. बता दें कि राकेश गुप्ता वर्तमान में शिवपुरी जिले से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे.
आज कांग्रेस में होंगे शामिल
भाजपा से इस्तीफा देने वाले राकेश गुप्ता कांग्रेस में शिवपुर के जिला अध्यक्ष थे. 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद वह भी बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन पर्याप्त सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. वह आज दोबारा कांग्रेस में शामिल होंगे. वह 200 गाड़ियों और करीब एक हजार समर्थकों के साथ भोपाल पीसीसी पहुंचने के लिए निकल चुके हैं. वह कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे.
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई: सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 बंकर नष्ट, अब तक 135 लोग गिरफ्तार
Advertisement