बिहार में जारी सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह से मुलाकात की. यह मुलाकात काफी समय बाद हुई है. हरिवंश जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं. पार्टी के बहिष्कार के बावजूद वह नए संसद भवन के उद्घाटन में पहुंचे थे. इसके बाद जेडीयू ने नाराजगी जताई थी. नीतीश कुमार और हरिवंश की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब बिहार में सियासी अटकलें तेज हैं. दरअसल, रविवार को जिस तरह से महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदला और अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बड़ा सेंध लग गया, उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा परिदृश्य दोहराया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
सांसद और विधायकों से मिल रहे हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार इन दिनों विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर संगठन, लोकसभा क्षेत्रों और चुनावी तैयारियों पर फीडबैक ले रहे हैं. वह विधायकों और सांसदों से वन-टू-वन मीटिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कुछ सांसद नीतीश कुमार से मिलने उनके पटना स्थित आवास पर भी पहुंचे थे. हरिवंश नारायण भी यहां नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे.
क्या नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे?
पिछले तीन-चार दिनों की घटनाओं पर नजर डालें तो राजनीतिक तौर पर कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जो सामान्य नहीं हैं. जिस तरह से महाराष्ट्र में एनसीपी दो हिस्सों में बंट गई है उसी तरीके से बिहार में जनता दल यूनाइटेड में भी बड़ी बगावत की संभावना जताई जा रही है. अगर ऐसा होता तो उससे बचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए से हाथ मिलाना पड़ सकता है.
अमित शाह ने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
नीतीश कुमार ने पिछले साल अगस्त में बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और राजद के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी. उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 10 महीने में 5 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. पिछले दौरे में शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा था और कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.
SCO शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने पाक पर साधा निशाना, कहा- कुछ देश आतंकियों को दे रहे हैं पनाह
Advertisement