दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने रविवार को उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मनोज झा, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे. जबकि केजरीवाल के साथ सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार इससे पहले कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही रहा लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जो करने की कोशिश हो रही है वह विचित्र है. सभी को एकजुट होना होगा. हम इनके(केजरीवाल) साथ हैं, ज़्यादा से ज़्यादा विपक्षी पार्टी एक साथ मिल कर अभियान चलाना होगा. हम पूरे तौर पर केजरीवाल जी के साथ हैं.
केंद्र द्वारा दिल्ली में NCCSA बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि परसो 3 बजे मेरी ममता जी(बंगाल की मुख्यमंत्री) के साथ बैठक है. उसके बाद मैं देश में सभी पार्टी अध्यक्ष से मिलने के लिए जाऊंगा. आज मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया कि वो भी सभी पार्टियों से बात करें. मैं भी हर राज्य में जाकर, राज्यसभा में जब ये बिल आए, तब इसे हराने के लिए मैं सभी से समर्थन के लिए बात करूंगा.
वहीं इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो परेशानी अरविंद केजरीवाल झेल रहे हैं हम उसके ख़िलाफ केजरीवाल जी को समर्थन देने आए हैं. अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उप राज्यपाल में हिम्मत होती इस प्रकार का काम करने की? दिल्ली में भाजपा कभी वापसी नहीं करेगी.
Advertisement