पटना: बिहार के भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ब्रिज के गिरने से हड़कंप मच गया है. स्थानिक लोगों ने पुल गिरते हुए एक वीडियो बनाया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. 1700 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का एक हिस्सा रविवार शाम अचानक गिरने की वजह से राज्य का सियासी पारा गरम हो गया है. भाजपा ने अब इस मामले को लेकर सीएम नीतीश पर हमलावर हो गई है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा नेताओं ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीयत में जब खोट होगा तो नीति कैसे सफल होगी. एक बार सुलतानगंज के तरफ पुल गिरा था और आज खगड़िया की ओर गिरा है. कई पुल पुर्णिया में भी गिरे हैं, बिहार के अंदर यह कमीशनखोरी की प्रथा गुणवत्ता विहीन काम चरम पर है. जिसकी छवि दिखाई दे रही है.
#UPDATE डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने ANI से कहा, “निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना शाम करीब 6 बजे हुई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन मौके पर है, हमने पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी है।” https://t.co/jtcAMFMx2c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिर गया है. स्थानीय लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी यही पुल गिर चुका है. इस मामले को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पुल गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, इसकी जांच होनी चाहिए. बिहार सरकार धृतराष्ट्र की तरह आंख बंद न कर सभी पुल की सुरक्षा जांच कराएं.
पिछले साल भी पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था
भागलपुर जिले के सुलताननगंज में बन रहे इस ब्रिज को खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. 1750 करोड़ की बड़ी लागत से तैयार किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल 27 अप्रैल को भी इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था. तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा था. हालांकि उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था, इसके बाद दोबारा पुल बनाने का काम शुरू हुआ था. इस बार सुपर स्ट्रक्चर का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका था. इतना ही नहीं एप्रोच रोड का 45 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है.
Advertisement