दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. चुनाव को लेकर पार्टी में कई बदलाव किये जा रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने एक और बड़ा फेरबदल करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है. पंजाब के तरूण चुग को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. इसके अलावा पंजाब के ही नरेंद्र सिंह रैना को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. नई टीम में दो मुस्लिमों को भी जगह दी गई है.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा 2024 से पहले बीजेपी ने की नई टीम की घोषणा
बीजेपी ने नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. जिसमें संजय बंदी और अनिल एंटनी समेत कई को जिम्मेदारी मिली है. लोकसभा 2024 से पहले नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय महामंत्रियों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 13 राष्ट्रीय सचिवों की भी नवनियुक्ति की गई है. खास बात यह है कि दो मुस्लिम नेता केरल के अब्दुल्लाह कुट्टी और उत्तर प्रदेश के तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
बीजेपी की इस नई टीम में गुजरात से किसी को जगह नहीं मिली
बीआर संतोष राष्ट्रीय महासचिव बने रहेंगे और शिव प्रकाश सह-संगठन महासचिव बनेंगे, जबकि रमन सिंह, वसुंधरा राजे और रघुवरदास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री का पदभार सौंपा गया है. खास बात यह है कि बीजेपी की इस नई टीम में गुजरात से किसी को भी जगह नहीं मिली है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की। pic.twitter.com/lmR4CVm4Rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
इन नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है
बीजेपी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. यूपी से नये चेहरों में महासचिव पद पर डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल और उपाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मीकांत वाजपेई को नियुक्त किया गया है. सुनील बंसल, अरुण सिंह, तारिक मंसूर, रेखा वर्मा जैसे नए चेहरों को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
इन लोगों का कटा पत्ता
आंध्र प्रदेश प्रभारी सुनील देवधर को राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा सीटी रवि और दिलीप सैकिया को भी महासचिव पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष को हटाकर नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
MP में 11 साल की मासूम से गैंग रेप, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक
Advertisement