दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए एक पोस्ट किया है. बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया और लिखा कि नए जमाने का रावण यहां है. वे दुष्ट, धर्म-विरोधी और राम-विरोधी हैं, उनका एकमात्र उद्देश्य देश को नष्ट करना है. बीजेपी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें राहुल को सात सिरों के साथ दिखाया गया है और लिखा है- भारत खतरे में है. तस्वीर के नीचे बड़े अक्षरों में रावण लिखा हुआ है.
Advertisement
Advertisement
विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर किया पलटवार
भाजपा के इस ट्वीट पर सियासत तेज हो गई है और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला है. इस ट्वीट को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को राहुल गांधी से डर लगने लगा है. यह 2024 के चुनाव में आपकी (भाजपा) हार सुनिश्चित करता है. राम और रावण का युद्ध इसी देश में हुआ था, रावण एक विकृति है जो सबसे ज्यादा भाजपा में ही है.
The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat. pic.twitter.com/AwDKxJpDHB
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए भाजपा के “नए युग के रावण” वाले ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. मैने राहुल गांधी से अधिक शुद्ध और खुले विचारों का व्यक्ति नहीं देखा है. राहुल गांधी की जिज्ञासा और धार्मिक जानकारी जितनी है उतनी शायद किसी की नहीं है.
वहीं इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उनकी बौखलाहट दिखाता है, वे(भाजपा) INDIA गठबंधन की वजह से बौखलाहट में हैं. अगर इस पोस्टर में भाजपा के किसी नेता की फोटो होती तो उसे(ट्वीट करने वाले) जेल में डाल दिया जाता. ये लोग सनातन धर्म की कसमें खाते हैं, क्या ये जानते हैं सनातन धर्म क्या है?
मुंबई के गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 5 की हालत गंभीर, 40 से ज्यादा झुलसे
Advertisement