दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है और आज 14वें दिन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी के नए गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि इसके सहयोगियों में खुद अविश्वास है और यह लोग खुद एक-दूसरे से नफरत करते हैं.
Advertisement
Advertisement
गठबंधन आपसी अविश्वास से ग्रस्त है: मोदी
सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन आपसी अविश्वास से ग्रस्त है और जानना चाहता है कि कौन उनके साथ है और कौन नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष सेमीफाइनल चाहता है और कल सेमीफाइनल हुआ, जिसका नतीजा सबके सामने है. इसके अलावा मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं उन्होंने नस्लवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्ट राजनीति के जरिए देश को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी सांसदों से आखिरी गेंद पर छक्का लगाने को कहा है. इस बीच उन्होंने 2018 के भाषण का भी जिक्र किया जब उन्होंने विपक्ष से 2023 में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा था.
अहंकारी गठबंधन लाया प्रस्ताव : मेघवाल
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री और भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये ‘घमंडिया’ गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. हमारे पास बहुमत है, हमें समझ नहीं आ रहा कि वे प्रस्ताव क्यों लाए, लेकिन शायद वे यह परखना चाहते हैं कि क्या वे एक हैं. उन्होंने कल राज्यसभा में इसका परीक्षण किया लेकिन राज्यसभा में दिए गए भाषणों से यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास कोई मजबूत आधार नहीं है. हमें जितना मिलना चाहिए था उससे एक वोट अधिक मिला. आज बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई.
बता दें कि विपक्ष के मुद्दों से निपटने की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री समेत कई नेता मौजूद थे.
Advertisement