पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर हमला बोला है. मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा हैं लेकिन भारत आपके साथ नहीं है. देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. दरअसल, हाल ही में ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है और पीएम मोदी के पास प्रधानमंत्री पद पर सिर्फ छह महीने बचे हैं.
Advertisement
Advertisement
CAA को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
सुकांत मजूमदार ने सीएए (नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019) के कार्यान्वयन के बारे में बात करते हुए कहा कि सीएए लागू होकर रहेगा और ममता बनर्जी इसे रोक नहीं पाएंगी. बंगाल के लोग आपके भ्रष्टाचार के बारे में जानते हैं और निकट भविष्य में आपको सत्ता से हटाने के लिए वोट करेंगे.
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मस्जिद के इमामों से मुलाकात की थी. इस बीच, ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी की चिंता नहीं है और वह यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी धर्म दूसरे धर्मों से न लड़े. ममता बनर्जी ने कहा कि जब मैंने रमजान के महीने में रोजा रखा तो उन्होंने मेरी तस्वीर का मजाक उड़ाया. बीजेपी ने मेरा नाम भी बदल दिया. लेकिन, मुझे परवाह नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ 6 महीने और रहेगी, इसके बाद वे सरकार में नहीं रहेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई युवा रोजगार के लिए बाहर चले जाते हैं, जब अत्याचार होता है तब उनके बारे में जानकारी नहीं मिलती है. कुछ दिन पहले मुंबई में एक घटना हुई जहां प्रवासी मजदूर की मृत्यु हुई. उनके परिवार को हमने सहायता राशि दी लेकिन हम चाहते हैं कि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटें और अपने परिवार के साथ रहकर यहां काम करें जिसके लिए हम प्रवासी मजदूरों के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था कर देंगे.
लूना-25 मिशन विफल होने से लगा बड़ा झटका, रूस के शीर्ष ब्रह्मांड विज्ञानी अस्पताल में भर्ती
Advertisement