दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता के बीच बीजेपी ने कल पंजाब, तेलंगाना और झारखंड समेत चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया था. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले संगठन में यह बदलाव बीजेपी की राज्यवार रणनीति का संकेत है. इसके साथ ही बीजेपी अब 6 और राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलेगी और कैबिनेट में भी बड़े बदलाव की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
इन राज्यों के अध्यक्ष बदले जा सकते हैं
अगले एक-दो दिन में बीजेपी पार्टी आलाकमान इस पर फैसला ले सकता है. जिन राज्यों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदल सकती है उनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और केरल शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन राज्यों के अध्यक्षों को उनके पद से हटाया जाएगा उनको मोदी सरकार में जगह मिल सकती है. मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. वह राज्य की खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद हैं. वीडी शर्मा को मध्य प्रदेश से दिल्ली लाने पर फैसला हो सकता है लेकिन उत्तराधिकारी पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने की घोषणा में देरी हो रही है. वीडी शर्मा की जगह लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और सांसद सुमेरसिंह सोलंकी के नाम पर चर्चा चल रही है.
कैबिनेट में बड़े फेरबदल की तैयारी
संगठन में बदलाव के साथ-साथ कैबिनेट में भी बदलाव की चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि उनकी जगह पर किसी और नेता को केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा कुछ और नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि कुछ मंत्रियों की संगठन में वापसी हो सकती है.
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी खेल हुआ है इसलिए संभावना जताई जा रही है कि एनसीपी अजित पवार ग्रुप के कुछ नेताओं को भी मोदी सरकार में जगह मिल सकती है. इसके अलावा इस साल अंत में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां के नेताओं को कैबिनेट में जगह देकर मोदी सरकार नया दांव खेल सकती है. लेकिन अभी तक कैबिनेट में बदलाव की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा, पार्टी के 51 विधायक बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहते थे
Advertisement