दिल्ली: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद आज राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर वार किया. इस दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने कई मुद्दों पर अपना विरोध जताया, जिसके चलते दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ. अब कुछ एनडीए महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने उन्हें संसद में फ्लाइंग किस देने का इशारा किया. ऐसा आरोप लगाकर महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद की सदस्यता दोबारा हासिल करने के बाद पहली बार संसद में भाषण दिया था.
Advertisement
Advertisement
संसद में राहुल गांधी का फ्लाइंग किस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया अभद्रता
संसद में भाषण के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई महिला विरोधी व्यक्ति ही संसद में महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है. जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया.
राहुल गांधी पर लगे इस फ्लाइंग किस के आरोप के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सदन से निकलने के बाद ईरानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं. ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है.
सीसीटीवी फुटेज देखकर की जाए कार्रवाई
इसके अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी फ्लाइंग किस को लेकर कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहली बार ये हो रहा है कि संसद के एक सदस्य संसद के अंदर किसी महिला के सामने फ्लाइंग किस दे रहे हैं. वे क्या नेता हैं? हमने आज स्पीकर को शिकायत की है. हमने मांग की है कि CCTV फुटेज देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं. उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है.
स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है और रहेगा
Advertisement