कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे कावेरी जल विवाद के चलते कुछ संगठनों ने आज बेंगलुरु में बंद का ऐलान किया है. बंद के मद्देनजर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गयी है. BMTC के मुताबिक बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे.
Advertisement
Advertisement
कावेरी जल मुद्दे को लेकर विभिन्न संगठनों ने बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है. बेंगलुरु सेंट्रल डीसीपी शेखर एच. टेक्कन्नवर ने कहा कि पुलिस की ओर से पुख़्ता इंतेज़ाम किए गए हैं. अनुमति वाले स्थान को छोड़कर कहीं भी प्रदर्शन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. ट्राफिक अभी सुचारू रूप से चल रही है. किसान संघ के सदस्यों को मैसूर बैंक सर्कल में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.
कावेरी नदी जल बंटवारे मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार की सरकार ने बिना किसी से परामर्श लिए पानी छोड़ा है… उन्होंने यह कदम DMK के दबाव में किया है क्योंकि तमिलनाडु में कांग्रेस बिना DMK के समर्थन के नहीं रह सकती। हमारा दृढ़ रुख… pic.twitter.com/XQq7KhIdOJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
बेंगलुरु में कई संगठनों ने बंद का किया ऐलान
कावेरी जल विवाद को लेकर आज बेंगलुरु में कई संगठनों ने बंद का ऐलान किया है, जिससे देश की आईटी राजधानी की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि, टैक्सी चालकों, होटल मालिकों समेत कई संगठनों ने बंद से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जबकि स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल्स की ओर से घोषणा की गई कि आज बेंगलुरु में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा बेंगलुरु शहर के डिप्टी कमिश्नर ने स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी है.
#WATCH कर्नाटक: कावेरी जल मुद्दे को लेकर किसान संगठन के सदस्यों ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन किया।#CauveryIssue pic.twitter.com/Nd3MSqq6eg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
सिद्धारमैया ने बीजेपी और जेडीएस पर राजनीति करने का लगाया आरोप
उधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम बंद पर नियंत्रण नहीं रखेंगे, यह उनका अधिकार है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी और जेडीएस पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. सिद्धारमैया ने आगे कहा कि हमने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण और विनियमन समिति के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने हमारी और तमिलनाडु की दलीलों को खारिज कर दिया है.
#WATCH कर्नाटक: कर्नाटक रक्षणा वेदिके के सदस्यों ने रामानगर में कावेरी जल मुद्दे पर विरोध स्वरूप पूजा की।
कावेरी जल मुद्दे को लेकर विभिन्न संगठनों ने बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है। pic.twitter.com/j7tyJYeMfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
वहीं कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर जेडीएस सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है. पीएम को लिखे अपने पत्र में मैंने लिखा था कि जल शक्ति विभाग को एक समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए और पानी, फसल की स्थिति का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति कर्नाटक भेजी जानी चाहिए.
अब भारत के समर्थन में आया श्रीलंका, कहा-कनाडा आतंकवादियों के लिए बन गया है सुरक्षित पनाहगाह
Advertisement