देश और विदेश में खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी है. जानकारी के मुताबिक, 49 वर्षीय मान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वीआईपी सुरक्षा दस्ते द्वारा अब सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है. खुफिया एजेंसी आईबी की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने भगवंत मान की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है. पाकिस्तान से सटा पंजाब हमेशा से सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील राज्य रहा है. ऐसे में भगवंत मान की सुरक्षा बढ़ाना जरूरी था. जानकारी के मुताबिक यह फैसला राज्य में खालिस्तान की गतिविधियों को भी ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने मान की सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी.
अब 55 कमांडो तैनात रहेंगे
जेड प्लस सुरक्षा के तहत भगवंत मान अब कई कमांडो के बीच घिरे रहेंगे, इतना ही नहीं पंजाब पुलिस का सुरक्षा घेरा भी पहले की तरह रहेगा. इस तरह जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद उनकी सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है. सीएम भगवंत मान की सुरक्षा में अब 55 कमांडो तैनात रहेंगे. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो शामिल होंगे. पंजाब पुलिस सुरक्षा के अलावा जेड प्लस सुरक्षा कवर मुख्यमंत्री के घर और परिवार के करीबी सदस्यों को भी दिया जाएगा.
बता दें कि पंजाब में खालिस्तान की मांग कर रहे अमृतपाल सिंह को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. जेड प्लस सुरक्षा मिलने से सीएम मान की सुरक्षा और मजबूत होगी, जिसका असर उनके रोड-शो, जनसभाओं और सभाओं पर भी पड़ेगा. सीएम मान के आवास, कार्यालयों, राजकीय भ्रमण स्थलों पर अब स्क्रीनिंग और फिजिकल सर्च पर विशेष जोर दिया जाएगा. राज्य के संबंधित अधिकारी सीआरपीएफ को मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम और उसके लिए की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रूपरेखा के बारे में सूचित करेंगे.
नीलामी का बना नया रिकॉर्ड, लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार
Advertisement