चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त कर सकती है. उससे पहले राजनीतिक दल से जुड़े लोग चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. पीएम मोदी लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गई है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में “भरोसे का सम्मलेन” नामक कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल हैं, वे पिछड़े वर्ग (OBC) से आते हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं, वे एक धनगर समुदाय से आते हैं जो OBC से संबंध रखता है. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी OBC वर्ग से हैं, हमारे पास 4 मुख्यमंत्री है जिनमें 3 पिछड़े वर्ग से आते हैं और आपके यहां तो किसी OBC/SC के लिए अंतर इतना ज़्यादा रहता है कि उनके साथ मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री उन्हें दूर से दर्शन देते हैं… नज़दीक जाना बड़ा मुश्किल है. हमारे नेता, राहुल गांधी तो लोगों के साथ मिल रहे हैं… हमारे नेता जनता के नज़दीक है, वे दूरदर्शन नहीं देते हैं.
इसके अलावा खड़गे ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में जब सबको मतदान का हक मिला वह पंडित जवाहर लाल नेहरू और डॉ. अंबेडकर की वजह से मिला. आज़ादी मिलने के बाद सभी 21 वर्ष के पुरूष-महिला को मतदान का अधिकार मिला जबकि अन्य देशों में आज़ादी मिलने के कई वर्षों के बाद लोगों को मतदान का अधिकार मिला, क्या उस समय मोदी जी थे? या अमित शाह थे? हमने सब कुछ करके दिया. अगर हम इस लोकतंत्र-संविधान को नहीं बचाते तो मोदी-शाह जैसे लोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नहीं बन सकते थे, यह हमारी देन है, हमारा गिफ्ट है इसलिए हमारा शुक्रिया अदा करें.
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने AAP सांसद संजय सिंह को किया गिरफ्तार
Advertisement