रायपुर: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने राज्य की 64 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आदिवासी बहुल इस राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सूची में तीन सांसदों को भी टिकट दिया है. जिसमें पत्थलगांव के सांसद गोमती साय और भरतपुर सोनहाट की सांसद रेणुका सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा अरुण साव भी सांसद हैं.
Advertisement
Advertisement
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से टिकट मिलने पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष, पीएम मोदी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया है. मेरा राजनांदगांव से लंबा संपर्क रहा है, भाजपा ही चुनाव जीतेगी.
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर सत्ता का संग्राम
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. जिसमें कांग्रेस की जीत हुई और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. राज्य में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं.
Israel-Hamas War: 72 घंटे में 1600 की मौत, हमास ने दी इजरायली बंधकों को मारने की धमकी
Advertisement