दिल्ली: चीन ने एक बार फिर से अपने विस्तारवादी नीति को अंजाम दिया है. चीन ने नया नक्शा जारी कर भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन, और ताइवान के कुछ इलाकों को अपना क्षेत्र बताया है. चीन द्वारा जारी मानचित्र को लेकर देश में सियासी पारा गरम हो गया है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी मोदी सरकार की आलोचना की है.
Advertisement
Advertisement
चीन की ओर से जारी नए नक्शे को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन को जो क्लीन चिट दी थी, उसके बाद पिछले हफ्ते हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति के प्रति उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर बुरा लगा. 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री उनके सामने हाथ बांधे खड़े हों, इससे हम दुनिया को अच्छा संदेश नहीं दे रहे हैं. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन खत्म होते ही चीन ने नक्शा जारी किया, अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया. अगर नेहरू ने चीनी दावा रेखा मान लिया होता तो 1962 का युद्ध नहीं हुआ होता, युद्ध हुआ और भले ही हम युद्ध हारे लेकिन हमने चीनी दावा रेखा को स्वीकार नहीं किया. आज हम बिना युद्ध लड़े चीनी दावा रेखा को स्वीकार कर रहे हैं… आप उस सरकार से उम्मीद नहीं रख सकते जिस सरकार के मंत्री एस जयशंकर ने एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में कहा कि हम चीन से कैसे लड़ सकते हैं वो तो एक बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि भारत एक छोटी अर्थव्यवस्था है.
चीन द्वारा नया ‘आधिकारिक मानचित्र’ जारी कर पूरे अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन पर क्षेत्रीय दावा करने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई. चीन का कहना है कि ये बैठक PM मोदी के आग्रह पर हुई थी. हमारी सरकार के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने (PM मोदी) LAC और घुसपैठ पर सख्ती से बात की. सवाल ये है कि क्या पीएम मोदी की बातों का कोई असर नहीं होता? 4 दिन के अंदर चीन ने नक्शा जारी किया जो हमारी भौगोलिक अखंडता पर सवाल उठाता है… सरकार को सख्त रवैया दिखाना होगा.
चीन के नए नक्शे को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह प्रधानमंत्री को देखना चाहिए, अभी वे BRICS में गए, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति को गले लगाया. उसके बाद चीन का मैप आता है तो यह उनसे(PM) पूछना चाहिए. इसे देखने के बाद हमारा तो दिल टूट गया है. राहुल गांधी ने जो कहा है वह सच है कि हमारी ज़मीन चीन ने ले ली है. आपमें हिम्मत है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाइए.
Advertisement