पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. नामांकन के दौरान राज्य के कई जिलों से हिंसक झड़प की जानकारी सामने आ रही है. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा ममता सरकार पर हमलावर है. अब ममता ने भी कांग्रेस, CPI(M) और भाजपा पर पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आज दक्षिण 24 परगना पहुंची इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी. कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं. हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं.
इसके अलावा CM ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हज़ार नामांकन हुए जिसमें से TMC ने 82 हजार नामांकन किया लेकिन विरोधी दल ने एक-डेढ़ लाख नामांकन किया. TMC कुछ करे तो खराब और भाजपा के ज्यादातर लोग चोर, डकैत, गुंडे हैं. आज आप (कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी. आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं. नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की, क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मैं जब तक रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी. इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे.
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत ने की महिला वोटरों को रिझाने की कोशिश, किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement