मुंबई: एनसीपी से बगावत कर अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. जिसकी वजह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज हैं. सीएम शिंदे और फड़णवीस के बीच हुई बैठक कल रात दो बजे तक चली, जिससे अटकलें तेज हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सत्ता की साझेदारी, नई परिस्थितियों में किसे क्या जिम्मेदारी सौंपी जाए, इस पर चर्चा हुई, ताकि शिवसेना विधायक नाराज न हों और सरकार चलती रहे. अजित पवार सरकार में नए डिप्टी सीएम बन गए हैं और उनके समर्थक 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
Advertisement
Advertisement
शिंदे की बैठक में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा
सूत्रों का कहना है कि फड़णवीस और एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात में कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई. महाराष्ट्र सरकार में जल्द ही कुछ और मंत्री शपथ ले सकते हैं. ये मंत्री एकनाथ शिंदे समूह और भाजपा से लिए जाएंगे. एकनाथ शिंदे के साथ आए कई विधायक ऐसे हैं जो उद्धव की सरकार में मंत्री थे, लेकिन आज तक उन्हें मौका नहीं मिला है. इन लोगों का कहना है कि अजित पवार की एंट्री से उनका हक छिन सकता है. ऐसे में सभी को साधने के लिए कैबिनेट विस्तार की तैयारी की जा रही है.
खतरे में एकनाथ शिंदे की की कुर्सी?
अजित पवार की एंट्री के बाद चर्चा होने लगी कि अब एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री कुर्सी खतरे में है. हालांकि, इस मामले पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एकनाथ शिंदे सीएम बने रहेंगे और हम उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सीएम एकनाथ शिंदे के मुताबिक सभी नेता हमारे साथ हैं और यह अफवाह कौन फैला रहा है उसके बारे में जानते हैं.
शिंदे कुछ दिनों के मेहमान- संजय राउत
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े फूट के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं. उन्होंने कहा था कि यह बदलाव नहीं बल्कि बदले का दौर है. एकनाथ शिंदे का चेहरा आपने देखा? अजीत पवार का कैबिनेट में प्रवेश होने का मतलब है एकनाथ शिंदे जा रहे हैं, अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था. इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है. एकनाथ शिंदे के ऊपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है. उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा.
ट्विटर और थ्रेड्स के बीच शुरू हुआ टकराव, मस्क ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, लगाया बड़ा आरोप
Advertisement