मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े नेता एक-दूसरे पर आरोप न लगात हों. एक बार फिर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया है.
Advertisement
Advertisement
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित किया है. यह कांग्रेस है जिसने कभी आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं किया, हम उनके लिए स्मारक बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने केवल एक ही परिवार के लोगों के स्मारक बनाये, हम आदिवासी महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रति माह जमा कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने इसे बंद कर दिया. उन्होंने संबल योजना को बंद कर दिया.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा कि कमलनाथ और प्रियंका गांधी सुन लें कि हम आदिवासियों का सम्मान करेंगे और उन्हें सुविधाएं देंगे, उन्होंने संभवतः ‘लाडली बहना’ योजना को बंद करने का निर्णय लिया है, यह एक चालू योजना है. इसे रोका नहीं जा सकता है. इसका फायदा 1.32 करोड़ महिलाओं को मिलता है. मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं को आगाह करना चाहता हूं कि देख लें इनकी मंशा कैसी है.
फिर धोखा देने आये हैं-शिवराज सिंह
कल भी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत वादे किये थे, इन लोगों ने साइकिल और लैपटॉप देना बंद कर दिया. इन लोगों ने मेधावी छात्र योजना बंद कर दी. लेकिन अब कह रहे हैं कि मुफ्त घर देंगे…ये लोग फिर धोखा देने आये हैं.
भारत-श्रीलंका नौका सेवा शुरू, PM मोदी बोले- आर्थिक संबंधों के नए अध्याय की कर रहे हैं शुरुआत
Advertisement