दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. इतना ही नहीं ओवैसी ने राहुल गांधी चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि ओवौसी साहब को अपने बारे में बड़ी गलतफहमी है. राहुल गांधी अगर हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे तो ओवैसी साहब को जमानत बचानी मुश्किल हो जाएगी, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने वाली है. अभी राहुल गांधी वहां गए थे, उनकी रैली हुई, वहां लाखों की तादाद में लोग आए थे.
वहीं उनके इस बयान पर संजय राउत ने भी हमला बोला है. राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें, अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे. लेकिन चुनाव जीतने के लिए भाजपा का जो रवैया है वह सही नहीं है, संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक BRS, AIMIM, कांग्रेस यह तीनों एक ही हैं. इन तीनों का DNA एक ही है. यह तीनों एक षड्यंत्र के रूप में भाजपा को तेलंगाना में नहीं आने देना चाहते हैं. राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और KCR परिवार के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. कांग्रेस को वोट देना मतलब BRS को वोट देना है, BRS को वोट देना मतलब कांग्रेस को वोट देने जैसा है और इन दोनों को वोट मतलब AIMIM को वोट देने जैसे है.
ओवैसी ने दिया था यह बयान
कल हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी.
कावेरी जल विवाद: आज बेंगलुरु बंद, कर्नाटक CM ने विपक्ष पर लगाया राजनीति करने का आरोप
Advertisement