राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राजस्थान में जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जनादेश पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. विपक्ष में बैठी बीजेपी इस बार काफी पहले से तैयारी में जुट गई थी, वहीं कांग्रेस भी लगातार लोगों को गारंटी देकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अब लोगों को गारंटी देना शुरू कर दिया है. गारंटी का मतलब है कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा बनी तो पार्टी जनता के लिए क्या करेगी? इसकी गारंटी पहले से ही दी जा रही है. सीएम अशोक गहलोत को इन गारंटी और अपने काम के सहारे सत्ता में वापसी की उम्मीद है.
कांग्रेस देगी कुल 15 गारंटी
जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से कुल 15 गारंटी दी जाएंगी. इनमें से दो गारंटी दो दिन पहले दी गई थीं और अब 5 और गारंटी दी गई हैं. सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को ये गारंटी दी और कहा कि महंगाई राहत शिविर में 8 करोड़ से ज्यादा गारंटी कार्ड बांटे गए है. आइए एक नजर डालते हैं कांग्रेस की इस गारंटी पर…
गारंटी नंबर 1
पहली गारंटी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पशुपालकों और किसानों के लिए है. सरकार ने कहा है कि वह 2 रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेगी. इस योजना को गोधन योजना कहा जाता है. छत्तीसगढ़ में यह पहले से ही चल रहा है. यहां की सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदती है और उससे खाद बनाती है.
गारंटी नंबर 2
इसके अलावा, गहलोत ने कॉलेज छात्रों को मुफ्त लैपटॉप की गारंटी दी है. इसके लिए कुछ नियम बनाया जाएगा और उस नियम का पालन करने वालों को ही लैपटॉप दिया जाएगा. इस गारंटी से युवाओं को साधने की कोशिश की जा रही है.
गारंटी नंबर 3
हर छात्र को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की गारंटी, यानी अगर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी और इसे मुफ्त शिक्षा की तरह अनिवार्य कर दिया जाएगा. इसके लिए कुछ नियम बनाया जायेगा.
गारंटी नंबर 4
गहलोत ने चौथी गारंटी दी कि अगर अब राजस्थान में प्राकृतिक आपदा आती है तो सरकार 15 लाख रुपये का बीमा देगी और आपदा में हुए नुकसान की भरपाई भी उसी हिसाब से करेगी.
गारंटी नंबर 5
पांचवीं गारंटी गहलोत सरकार ने दी है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आई तो सरकार ओपीएस गारंटी कानून लाएगी. यानी पुरानी पेंशन योजना को लेकर गारंटी कानून लाया जाएगा. इससे लोगों को काफी फायदा होगा.
राजस्थान के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी
🔹परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
🔹1 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर
🔹2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीद
🔹हर छात्र को अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी
🔹सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट
🔹पुरानी… pic.twitter.com/OsWOaKhJuf— Congress (@INCIndia) October 27, 2023
ये गारंटी पहले ही दी जा चुकी है
इससे पहले प्रियंका गांधी की ओर से राजस्थान की जनता को दो गारंटी दी गई थीं. पहली गारंटी 500 रुपये में सिलेंडर की है जिसका फायदा 76 लाख परिवारों को हो रहा था और अब 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को मिलेगा. इसके अलावा एक और गारंटी है महिलाओं को सालाना दस हजार रुपया देने की है. अगर राजस्थान में कांग्रेस की वापसी होगी तो महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा.
AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से फिर झटका, न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ाई गई
Advertisement