कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे. तेलंगाना के भूपालपल्ली से पन्नूर गांव तक कांग्रेस की चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी, बीआरएस और एआईएमआईएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर चुनाव हार जायेंगे. यह लड़ाई राजा और प्रजा के बीच है. आप तेलंगाना में जनता का शासन चाहते थे, लेकिन यहां सिर्फ एक परिवार का शासन बन गया है.
Advertisement
Advertisement
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना है. जाति आधारित जनगणना से पता चलेगा कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी और सामान्य वर्ग हैं और उनकी भागीदारी क्या है. उन्होंने कहा, यह देश के एक्स-रे की तरह है और इससे यह भी पता चलेगा कि देश की संपत्ति का बंटवारा कैसे हो रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने अडानी को लाखों करोड़ रुपए दिया हुआ है. बैंक से लोन लेता है तो उसका कर्जा माफ हो जाता है, आपके मुख्यमंत्री का परिवार लोन लेता है तो उसका कर्जा माफ हो जाता है लेकिन तेलंगाना का किसान लोन लेगा तो उसका कर्जा कभी नहीं माफ होगा, अब हम पता लगाना चाहते हैं कि किसके पास हिंदुस्तान का धन है. इसलिए हम जाति जनगणना करवाना चाहते हैं ये काम जैसे ही हमारी सरकार तेलंगाना में आएगी वैसे ही ये काम करवा दिया जाएगा. मेरा पीएम मोदी और केसीआर से सवाल है कि आप एक्सरे से क्यों डरते हो?
राहुल ने आगे कहा कि मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाले हैं, राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है. आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर से लोग आप पर राज करते थे लेकिन आप चाहते थे कि तेलंगाना की जनता तेलंगाना पर राज करे और पता लगा कि आपके मुख्यमंत्री आपसे दूर होते गए. आपने सोचा कि जनता का राज होगा लेकिन सिर्फ एक परिवार का राज तेलंगाना में हुआ है. पूरा का पूरा कंट्रोल एक परिवार के हाथ में है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में है.
राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बीजेपी-बीआरएस-एआईएमआईएम ये तीनों पार्टियां कांग्रेस पार्टी पर हमला करती हैं. बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केस करती है. मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आपके मुख्यमंत्री के पीछे ED, CBI क्यों नहीं लगी? मैं बीजेपी से लड़ता हूं तो वो मुझ पर 24 केस कर रखे हैं. बीजेपी और आपके मुख्यमंत्री मिले हुए हैं, बीजेपी-बीआरएस एक साथ काम कर रही हैं.
CM भूपेश बघेल पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है
Advertisement