दिल्ली: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग के मुताबिक मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं. इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
Advertisement
Advertisement
चुनाव की घोषणा के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है, हर दिन बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना का इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रचार के लिए नहीं करना चाहिए. यह केंद्र का बेतुका प्रयास है. इस बीच, कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
जयराम रमेश ने लगाया आरोप
बता दें कि हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सेना देशभर में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मदद करेगी. इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने ये बयान दिया है. कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय सेना पूरे देश की सेना है. हमें गर्व है कि हमारी वीर सेना कभी भी आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी. पिछले साढ़े 9 साल में महंगाई, बेरोजगारी और तमाम मोर्चों पर फेल होने के बाद मोदी सरकार अब राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने जा रही है. ये उनकी बेतुकी कोशिश है.
यह एक घातक कदम है: कांग्रेस
कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने कहा कि सेना का राजनीतिकरण की ये कोशिश बेहद खतरनाक कदम है. हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मोदी सरकार से इस गलत कदम को तुरंत वापस लेने की अपील करते हैं.
निठारी कांड में बड़ा फैसला: सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह सभी मामलों में बरी, फांसी की सजा रद्द
Advertisement