दिल्ली: कर्नाटक की जीत से कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है. कांग्रेस ने अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन उससे पहले संगठन में बड़े बदलाव की योजना बनाई जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस जल्द ही राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड में नए अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही पार्टी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस जल्द ही ओडिशा, हरियाणा और बिहार में नए प्रभारियों की नियुक्ति करेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र और तमिलनाडु में प्रभारी बदले जाएंगे. दरअसल, इन दोनों राज्यों के मौजूदा प्रभारी दिनेश राव और एचके पाटिल को हाल ही में कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री बनाया गया है.
राजस्थान में भी बड़े बदलाव की तैयारी
सबसे दिलचस्प बात यह है कि जल्द ही राजस्थान में भी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. क्योंकि राज्य में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है. इसके अलावा युवा चेहरों को मौका देने के लिए जल्द ही नई कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव किया जाएगा. रायपुर अधिवेशन में इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया था. संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया अगले एक से तीन सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास पहुंच गए हैं.
प्रियंका गांधी को मिलेगी अहम भूमिका
प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था, कांग्रेस ने दोनों राज्यों में जीत हासिल की है. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी जल्द ही किसी बड़े रोल में नजर आ सकती हैं. इससे पहले उन्हें यूपी का प्रभारी बनाया गया था, लेकिन पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. उसके बाद प्रियंका को हिमाचल और कर्नाटक की जिम्मेदारी दी गई थी. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश का कमान छोड़ सकती हैं, ताकि वह दूसरे राज्यों पर ध्यान दे सकें.
फडणवीस के औरंगजेब वाले बयान पर भड़के ओवैसी, पूछा- गोडसे और आप्टे की औलाद कौन?
Advertisement