भोपाल: मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई हैं. मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां भाजपा पर जमकर वार किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. इससे पहले बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार जाति आधारित जनगणना करा रही थी.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश में साल के अंत में चुनाव होंगे
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस पूरे दमखम के साथ बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुट गई है. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमल नाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान खड़गे ने कई बड़े ऐलान किये. खड़गे ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सागर में संत रविदास जी के नाम पर यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे. सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि यह मध्य प्रदेश सरकार अवैध सरकार है. उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया. दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है, वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है. हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने हैं, लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ, जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां भाजपा वाले ऐसा ही करते हैं.
आपने डर दिखाकर अपनी सरकारें बनाईं: मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले कौन लोग थे? उस समय मोदीजी या शाह का जन्म हुआ था? वो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि हमने आज़ादी दिलाई, संविधान भी हमने ही बनाया, फिर भी वो हमसे पूछते हैं कि हमने क्या किया? डर दिखाकर आपने अपनी सरकारें बनाईं. विधायकों को पैसे देकर और डर दिखाकर अपने पाले में किया और सरकार बनाई. कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं.
इस्कॉन ब्रिज केस: तथ्य पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, इस तारीख को कोर्ट सुनाएगी फैसला
Advertisement