पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा जारी है. कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के एक दिन बाद यहां हिंसा भड़क गई. बताया जा रहा है कि यहां टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस बीच गोली लगने से एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई. कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान से पहले नामांकन के दौरान राज्य भर से हिंसा की खबरें आ रही हैं. हिंसा की इन घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है.
Advertisement
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ क्षेत्र
बताया जा रहा है कि यह हिंसा मंगलवार सुबह दिनहाटा के जरीधल्ला में हुई थी, यहां दो गुट आमने-सामने आ गए. उसके बाद फायरिंग भी हुई. जानकारी के मुताबिक गोली लगने से 5 लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है. यहां जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा के बिल्कुल करीब है. यहां तक पहुंचने का एकमात्र साधन नाव है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि घटना में बांग्लादेशी अपराधी शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मुताबिक कूचबिहार के गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस मौके पर मौजूद है.
मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई
इससे पहले सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा भड़क गई थी. यहां प्रचार के दौरान तृणमूल और सीपीआईएम समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि विपक्षी लोग भीड़ को उकसा कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी वजह से दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट की, इस दौरान बम भी फेंके गये. फायरिंग भी की गई. जिसमें चार टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए.
अब न्यूयॉर्क के स्कूलों में दीवाली पर भी होगी छुट्टी, मेयर एरिक का बड़ा ऐलान
Advertisement