दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से अब भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. आज सुबह यमुना नदी का जलस्तर 207.53 मीटर दर्ज किया गया, धीरे-धीरे जलस्तर कम हो रहा है लेकिन राजधानी में बाढ़ की वजह से सियासत तेज होती जा रही है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हरियाणा सरकार पर साजिश के तहत दिल्ली को डुबोने का आरोप लगाया है.
Advertisement
Advertisement
सौरभ भारद्वाज ने लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 दिन, बारिश नहीं हुई, तो दिल्ली में बाढ़ क्यों आ रही है? BJP शासित केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दिल्ली में बाढ़ की स्थिति रहे बनी रहे, 1978 की बाढ़ से भी 1 मीटर ज्यादा स्तर है. कारण है हरियाणा का हथिनी कुंड से सारा पानी दिल्ली की तरफ़ भेजना.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से 3 कैनाल निकलते हैं, लेकिन षड्यंत्र के तहत 9-13 जुलाई तक वेस्टर्न कैनाल में पानी नहीं छोड़ा गया. BJP वाले कुतर्क दे रहे हैं लेकिन पिछले साल अगस्त में इस बार से कहीं ज्यादा 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, लेकिन दिल्ली में बाढ़ की स्थिति नहीं बनी थी. BJP के कम पढ़े लिखे लोग कह रहे हैं रेग्यूलेटर का काम थोड़ी होता है पानी बांटना, अरे तो फिर रेग्यूलेटर होता क्यों है? यही तो काम है उसका, पानी रेग्यूलेट करना. हथिनी कुंड के लौक बुक में साफ़ है, कि जब दिल्ली की तरफ़ पानी छोड़ा गया, इस्ट-वेस्ट कैनाल खाली रखे गए.
हरियाणा सरकार को देना होगा इसका जबाव-आतिशी
वहीं दिल्ली सरकार में एक और मंत्री अतिशी ने भी हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले 12 घंटो में दिल्ली वालों को राहत मिलेगी. ये बहुत बड़ा सवाल है कि सारा पानी सिर्फ दिल्ली के लिए क्यों छोड़ा जा रहा था. हथिनीकुंड बैराज से जो पानी यूपी और हरियाणा जाता है उसके लिए एक बूंद पानी नहीं छोड़ा गया. हरियाणा को इसका जबाव देना पड़ेगा.
हरियाणा के कृषि मंत्री ने किया पलटवार
आप नेताओं के आरोप पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि हमारे पास कोई बांध नहीं है तो जो पानी आता है वो दिल्ली, आगरा, इलाहाबाद से होते हुए आखिर में समुद्र में जाता है. इसे कौन मोड़ सकता है. अब ये(AAP) लोग बोल रहे हैं कि पानी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की तरफ नहीं भेजा. आम आदमी पार्टी अपने कर्तव्यों से बचने की कोशिश करती है. दिल्ली को डूबाने में जितना योगदान अवैध कब्जों का है, उतना किसी और का नहीं है.
Advertisement