दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश लाई, जिसके पास दिल्ली में सेवा करने वाले DANICS के सभी अधिकारियों और ग्रुप ए अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति होगी. केंद्र के इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल लगातार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर सहयोग की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में कल रविवार को केजरीवाल ने रामलीला मैदान में एक महारौली का आयोजन किया था. रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर वार किया.
Advertisement
Advertisement
रामलीला मैदान में आयोजित महारौली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूं ये मत सोचना ये केवल दिल्ली के लोगों के साथ हुआ है. मुझे अंदर से पता चला है ये मोदी जी का पहला वार है. यहां कामयाबी मिलने के बाद वह ऐसा ही अध्यादेश और राज्यों के लिए भी लाएंगे, इसलिए इसे अभी रोकना पड़ेगा.
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने(PM) मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं, हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं. आप एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने महारैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी, मोदी जी को पीएम बनाया और कहा आप देश संभालों और दिल्ली में 70 में 3 सीट भाजपा को दी 67 सीट AAP को दी और कहा केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालों. दिल्लीवालों ने भाजपा के लोगों को आंखे लाल कर देखा और बोला आप देश संभालों खबरदार अगर दिल्ली की तरफ आंख उठा कर देखें तो.
Advertisement