दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और आप के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खुलेआम घोटाला करना और पकड़े जाने के बाद राजनीति करना आम आदमी पार्टी की फितरत है.
Advertisement
Advertisement
‘किंगपिन’ का भी नंबर आएगा
छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं. जिसके उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री जेल में हो, लेकिन किंगपिन बाहर है, किंगपिन का नंबर भी आएगा.. जिस-जिस को अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटते रहे वे 1 साल से जेल में हैं.
संबिप पात्रा ने भी साधा निशाना
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2022 में दिल्ली शराब घोटाले में CBI ने केस दर्ज किया था. इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी, इसलिए ED ने भी केस दर्ज़ किया था. मनीष सिसोदिया और मामले से जुड़े कुछ अधिकारी, कुछ कारोबारी जेल में गए, गिरफ्तार किए गए कारोबारियों में से एक का नाम दिनेश अरोड़ा है. उसने कहा कि वे सरकारी गवाह बनेंगे, सरकारी गवाह बनकर उन्होंने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2020 में संजय सिंह की उनसे मुलाकात हुई थी. दिनेश अरोड़ा दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते हैं, संजय सिंह ने उनसे कहा था कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उन्हें मोटा पैसा इकट्ठा करना है. दिनेश अरोड़ा ने मोटा पैसा इकट्ठा किया. संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया से भी मिलवाया था. दिनेश अरोड़ा खुद स्वीकार करते हैं कि मोटा पैसा इकट्ठा करने के बदले उत्पाद शुल्क विभाग में उनका कुछ मामला फंसा हुआ था जिसमें उनकी मदद की गई, ED ने आरोप पत्र में संजय सिंह का नाम दर्ज़ किया, AAP नेताओं ने कहा कि उनका नाम गलती से आरोप पत्र में था. वास्तव में ED ने संजय सिंह का नाम 4 जगहों पर डाला था, जिसमें से 3 जगह सही था एक जगह ED से टाइपो में गलती हुई थी.
जबरन हमारे लोगों को किया जा रहा गिरफ्तारी- केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की छापेमारी के बाद सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद कल शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. सब जानते हैं कि ईमानदारी का रास्ता बहुत कठिन होता है. आज अगर हम ईमानदारी का रास्ता छोड़ दें तो हमारी सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी. इनकी दुखती रग यही है कि ये लोग सिर से पैर तक भ्रष्टाचारी हैं और इनके पास हमारी ईमानदारी का काउंटर नहीं है. इन लोगों ने हमें बदनाम करने की हर संभव कोशिश कर ली है. पिछले एक साल से इन्होंने शराब घोटाले का नया राग अलापा है. इन लोगों ने हजारों रेड मारी लेकिन इन लोगों को कुछ नहीं मिला. बस जबरन लोगों को गिरफ्तार किए जा रहे हैं.
मोदी जी आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज इन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार किया. संजय सिंह नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ देश के सबसे बुलंद आवाज हैं. मोदी जी सर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मुझे लगता है कि मोदी जी आजाद भारत के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं. कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनके कारनामों की जांच की जाएगी तब पता चलेगा कि इन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है. उस भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद के अंदर और बाहर संजय सिंह की आवाज थी जो मोदी जी से बर्दाश्त नहीं हो रही थी.
मध्य प्रदेश में चुनाव की गूंज, राज्य में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण
Advertisement