दिल्ली: अगले महीने यानी नवंबर में देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. कुछ दिन पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदलने की मांग उठी थी. इसके बाद मिजोरम में भी तारीख बदलने की मांग हो रही है, लेकिन ये मांग मतदान की जगह गिनती की तारीख बदलने की है. मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है, इस धर्म में रविवार का विशेष महत्व है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट समेत सभी राजनीतिक दल इस मांग पर एकमत हैं. सभी कह रहे हैं कि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. रविवार ईसाइयों का पवित्र दिन है, इसलिए गिनती की तारीख बदलनी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
मिज़ोरम में वोटों की गिनती की तारीख बदलने के लिए राज्य की सभी पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि मिज़ोरम के लोग रविवार की प्रार्थना के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. इसलिए मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है. मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. पिछले हफ्ते, चुनाव आयोग ने घोषणा की कि 40 सीटों वाले मिजोरम विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. इस बीच चुनाव आयोग ने बताया कि पांच राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को तय की गई है. लेकिन अब मतगणना की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है. राजस्थान में मतदान की तारीख बदल दी गई है. चुनाव आयोग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है. आयोग ने राज्य में 23 नवंबर को होने वाले मतदान को 25 नवंबर तक स्थानांतरित कर दिया है.
राजस्थान में 23 के बदले 25 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, जो पहले 23 नवंबर को होना था, अब 25 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. दरअसल राजस्थान के बीजेपी सांसद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मतदान के दिन देवउठनी एकादशी है, जो सांस्कृति और धार्मिक भक्ति से जुड़ा एक महान त्योहार है. इस पर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए नदी, मानसरोवर और पवित्र स्थानों पर जाते हैं. यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन राजस्थान में इसका बहुत प्रभाव है. इस दिन मतदान होने पर कई लोग मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे, इसी वजह से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बदलाव की मांग की गई थी.
अफगानिस्तान की मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत
Advertisement