जयपुर: चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदल दी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, जो पहले 23 नवंबर को होना था, अब 25 नवंबर को होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Advertisement
Advertisement
नेता ने धार्मिक त्योहार की वजह तारीख बदलने की मांग
दरअसल राजस्थान के बीजेपी सांसद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मतदान के दिन देवउठनी एकादशी है, जो सांस्कृति और धार्मिक भक्ति से जुड़ा एक महान त्योहार है. इस पर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने के लिए नदी, मानसरोवर और पवित्र स्थानों पर जाते हैं. यह त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन राजस्थान में इसका बहुत प्रभाव है.
चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है, मतगणना 3 दिसंबर को होगी। pic.twitter.com/6gSqQLXiGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2023
प्रदेश में 50 हजार से अधिक शादियां होने से मतदान प्रतिशत घटने की संभावना
पाली से बीजेपी सांसद पी.पी. चौधरी ने एक और वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें पत्र लिखकर मांग की है कि वे 2 दिन पहले या बाद में चुनाव चाहते हैं. 50 हजार शादियां प्रस्तावित होने का तर्क देते हुए सांसद ने कहा कि इस दिन 50 हजार से ज्यादा शादियां आयोजित होने वाली हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि लोग विवाह समारोह में फंसे होने की वजह से मतदान नहीं करेंगे. जिसकी वजह से राज्य में वोटिंग प्रतिशत भी घटने की संभावना है. अगर चुनाव 23 नवंबर को ही होगा तो हजारों लोग अपने मताधिकार से वंचित रह जाएंगे.
अब जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है, मतगणना 3 दिसंबर को बाकि राज्यों के साथ होगी.
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि की संभावना
Advertisement