भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसकी भी योजना बनायी गयी है. वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक मतदान कर सकें इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वे घर बैठे वोट कर सकते हैं. इस बार कुल 5.52 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 18.86 लाख मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तैयारियों की समीक्षा पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिनों तक अलग-अलग बैठकें कीं. मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल भी मौजूद रहे.
वरिष्ठ नागरिक घर बैठे मतदान कर सकते हैं
वरिष्ठ नागरिक घर बैठे फॉर्म 12 भरकर मतदान कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के 5 दिनों के भीतर फॉर्म 12डी भरकर जमा करना होगा. फॉर्म भरने के बाद चुनाव आयोग की टीम वरिष्ठ नागरिक के घर जाएगी और मतदान की सुविधा देगी, साथ ही इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड भी किया जाएगा. यह सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी दी जाएगी. इस सुविधा को पाने के लिए आपको एक सक्षम ऐप का उपयोग करना होगा.
पांच राज्यों में होंगे चुनाव
बता दें कि आने वाले महीनों में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता में है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं और तैयारियों में जुट गई हैं.
G-20 सम्मेलन से पहले विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- हमें पता है कि विश्व को कैसे संभालना है
Advertisement