वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी ने कल अपने बेंगलुरु स्थित घर में शादी की बंधन में बंध गईं, जिसकी तस्वीर सामने आई है. कहा जा रहा है कि परकला वांगमयी की शादी साधारण तरीके से हुई थी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए थे. परकला और प्रतीक दोषी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार उडुपी अदामारू मठ के संतों की मौजूदगी में संपन्न हुई.
Advertisement
Advertisement
शादी समारोह में राजनीतिक हस्तियां नजर नहीं आईं
इस शादी समारोह में राजनीतिक हस्तियां नजर नहीं आईं. परकला वांगमयी के पति का नाम प्रतीक है. वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामरू मठ के संतों के आशीर्वाद से हुई थी. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है और पास में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नजर आ रही हैं. बेहद सादगी भरे समारोह में हुए शादी की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
परकला वांगमयी पेशे से पत्रकार हैं
परकला वांगमयी पेशे से मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं. उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन, मैसाचुसेट्स से पत्रकारिता में मास्टर ऑफ साइंस और दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीएम और एमए किया है. उन्होंने कई मीडिया संस्थाओं में काम कर चुकी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वह फिलहाल मिंट लाउंज के बुक्स एंड कल्चर सेक्शन के लिए फीचर राइटर के तौर पर काम करती हैं.
कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी?
प्रतीक दोषी सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से स्नातक हैं और उन्होंने मोदी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में शोध सहायक के रूप में काम किया था. प्रतीक कई सालों से पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और गुजरात के रहने वाले हैं और पीएमओ में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर काम करते हैं. उन्हें 2019 में संयुक्त सचिव भी बनाया गया था. पीएमओ की वेबसाइट के मुताबिक, प्रतीक पीएमओ की रिसर्च और स्ट्रेटेजी विंग की देखरेख करते हैं और शीर्ष नौकरशाहों और सरकार के महत्वपूर्ण लोगों पर नजर रखते हैं.
Advertisement