भड़काऊ बयान देने के आरोप में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. केरल पुलिस ने कोच्चि विस्फोट को लेकर सोशल मीडिया पर मंत्री के हालिया बयानों को लेकर मामला दर्ज किया है. उन पर राज्य के मलप्पुरम जिले में इस्लामिक समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हमास नेता के संबोधन के संबंध में भड़काऊ बयान देने का आरोप है.
Advertisement
Advertisement
धार्मिक नफरत भड़काने का आरोप
पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाले बयान देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोच्चि शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 के तहत उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन बड़े विस्फोटों के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केरल के सीएम पिनाराई विजयन की आलोचना करते हुए पोस्ट किया था.
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा, कर्फ्यू- इंटरनेट बंद- रोकी गई ट्रेन
Advertisement