उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित बयान देते हुए उसे देशभक्त बताया है. इतना ही नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उनका केवल गांधी सरनेम है, वह केवल नाम के गांधी हैं. बलिया में पार्टी के जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘गांधीजी की हत्या एक अलग मुद्दा है. मैंने गोडसे के बारे में जो पढ़ा है, उससे मैं यही कहूंगा कि वह भी एक देशभक्त था. हालांकि, हम गांधी जी की हत्या से सहमत नहीं हैं.
Advertisement
Advertisement
गांधी सरनेम का फायदा उठा रहे हैं राहुल: त्रिवेंद्र सिंह रावत
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि सिर्फ गांधी सरनेम से विचारधारा गांधीवादी नहीं बन जाती है. उन्होंने कहा कि जनेऊ बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदलेगी, वह (राहुल गांधी) केवल बातें कर रहे हैं. रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवल गांधी उपनाम का फायदा उठा रहे हैं. अमेरिका में राहुल गांधी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता की कोशिशों से पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा और जल्द ही यह (कांग्रेस) बीते दिनों की बात हो जाएगी.
राहुल गांधी अपनी पार्टी की खराब हालत देखकर निराश हैं
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘राहुल गांधी अपनी पार्टी की बदहाली देखकर हताशा में यह सब बोल रहे हैं. वह मानसिक तनाव में बोल रहे हैं, जो व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है उसे जनता स्वीकार नहीं करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा खेल खेलने वाला कोई नेता नहीं है. केजरीवाल से अखिलेश यादव नौटंकी करने की कला सीखना चाहते हैं.
अब मुंबई में भी श्रद्धा मर्डर जैसी घटना, लिव-इन में रह रही महिला की बेरहमी से हत्या
Advertisement