भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन (INDIA) लगातार खबरों में बना हुआ है. इस बहस की मुख्य वजह इस महागठबंधन के संयोजक का पद है. महागठबंधन के गठन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस महागठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है, हालांकि इन अटकलों के बीच नीतीश कुमार ने दो टूक कहा कि वह इस महागठबंधन के संयोजक नहीं बनना चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement
मुंबई में INDIA गठबंधन की अगली बैठक से पहले ‘संयोजक की भूमिका स्वीकार करेंगे’ के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक में कुछ अन्य दल भी शामिल होने वाले हैं.
सीटों के बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई में अगली बैठक के दौरान हम अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए ‘इंडिया’ की रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीटों के आवंटन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहते हैं. मैं इसी दिशा में काम कर रहा हूं.
नीतीश को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
विपक्षी दल के नए गठबंधन के नाम ‘INDIA’को लेकर अपनी नाराजगी जताने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा तोहफा मिल सकता है. मुंबई में होने वाली विपक्षी दल की अगली और तीसरी बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक घोषित किया जा सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश को संयोजक बनाने की बात फाइनल हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे.
पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण का बड़ा बयान, पिछली सरकारों को इसरो पर नहीं था भरोसा इसलिए…
Advertisement