दिल्ली: इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है, और अगले साल लोकसभा चुनाव उसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. इसी महीने बिहार में कई राजनीतिक दल से जुड़े लोगों की महाबैठक हुई थी. इन सबके बीच भाजपा भी चुनावी मोड में आ गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं की उनके आधिकारिक आवास पर कई घंटों तक मैराथन बैठक चली. बताया जा रहा है कि ये मुलाकात करीब 5 घंटे तक चली थी.
Advertisement
Advertisement
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की संभावना
पीएम आवास पर बीजेपी के प्रमुख नेताओं की इस बैठक में आगामी चुनाव और समान नागरिक संहिता पर चर्चा होने की संभावना है. इस अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली इस अहम बैठक में सरकार और संगठन में बदलाव से लेकर कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. बैठक कल शाम करीब 7 बजे शुरू हुई, जो करीब 12 बजे तक चली थी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव संभव
सूत्रों के मुताबिक इस अहम बैठक के बाद जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. इसके साथ ही कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में बदलाव, कई राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति जैसे कई अहम मुद्दों पर पार्टी आलाकमान जल्द ही फैसला ले सकता है.
भोपाल में यूसीसी को लेकर पीएम मोदी ने दिया था बड़ा बयान
गौरतलब है कि अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं.
सीमा की स्थिति तय करेगी रिश्ते, विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को दी सलाह
Advertisement