दिल्ली: देश में इन दिनों जहां एक तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रेन दुर्घटना की संख्या में भी चिंताजनक वृद्धि दर्ज की जा रही है. बालासोर ट्रेन दुर्घटना के कुछ ही महीनों बाद आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते कुछ सालों में ट्रेन दुर्घटना की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर अब विपक्ष ने मोदी सरकार का घेराव किया है.
Advertisement
Advertisement
ममता बनर्जी ने पूछा तीखा सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल किया है कि रेलवे कब नींद से बाहर आएगा. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में लगातार हो रही ऐसी रेल दुर्घटनाओं की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि एक और विनाशकारी दुर्घटना, इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगर जिले में जहां दो यात्री ट्रेनें टकरा गईं. कम से कम 13 मरे और 25 से अधिक घायल हुए. उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और हम तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं. रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?
वहीं आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं. भाजपा वाले कहते थे कि उनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे कोई चीज सामने आएगी तो उन्हें पता चल जाएगा. ये कैसी तकनीक है जो इन्हें बचा नहीं पा रही है? कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
केंद्र सरकार वंदे भारत के प्रचार-प्रसार में व्यस्त- अधीर रंजन
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रेनों के पटरी से उतरने की दुर्घटनाओं से कोई राहत नहीं मिल रही है, जिससे लगातार आम लोगों को नुकसान हो रहा है. देश भर में इस सरकार और रेल मंत्रालय द्वारा बहुत शोर मचाये जाने के बावजूद इस तरह की घटनाओं से कोई राहत नहीं मिली है. पहले बालासोर और अब आंध्र प्रदेश, केवल 5 महीने के अंतराल में भारत में दो रेल दुर्घटनाएँ हुईं. इस बीच बिहार के बक्सर में भी ट्रेन के पटरी से उतरने से कुछ यात्रियों की मौत हो गई. सरकार वंदे भारत का प्रचार करने में व्यस्त है लेकिन रेलवे की बुनियादी जरूरत बचाव और सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है.
45 ट्रेनें रद्द- CPRO
उधर आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य विजयनगरम में जारी है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO विश्वजीत साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी बचाव कार्य जारी है. आशा है कि आज शाम तक राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. 45 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिसमें से 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और 4 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दुर्भाग्य से अब तक इस दुर्घटना में 14 मौतें दर्ज़ की गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें से 29 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बाकि को छुट्टी दे दी गई है.
किन ट्रेनों के बीच हुआ हादसा
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल पार करने और दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल से टकरा गई थी.
PM ने गुजरात को दिया 5950 करोड़ का तोहफा, बोले- स्थिर सरकार से देश के विकास को मिली गति
Advertisement