लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को घेरने और एनडीए से मुकाबला करने के लिए बने इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की पहली रैली रद्द कर दी गई है. शनिवार को मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. हालांकि, कमलनाथ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि रैली क्यों रद्द की गई है.
Advertisement
Advertisement
भोपाल में इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर मीडिया के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि रैली नहीं होगी, रैली रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा था कि हमारी बातचीत जारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक है, जिसके बाद रैली को लेकर फैसला लिया जाएगा. फिलहाल रैली को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि भोपाल में इंडिया गठबंधन की पहली रैली होने वाली है, लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि रैली रद्द कर दी गई है.
13 सितंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में देश के विभिन्न राज्यों में रैलियां करने का निर्णय लिया गया था. उसी के तहत पहली रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में करने का फैसला किया गया था. यह जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी थी. रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने की योजना थी. हालांकि अब ये रैली रद्द कर दी गई है. जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने रैली की तैयारियों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष असमर्थता जताई, जिसके बाद रैली रद्द कर दी गई है.
आपको बता दें कि विपक्षी महागठबंधन की तीसरी बैठक एक सितंबर को मुंबई में हुई थी. इस बैठक में इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति, अभियान समिति, सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप और रिसर्च कमेटी के वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया था. इसमें सभी दलों के सदस्य शामिल हैं.
Advertisement