दिल्ली: ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने मोदी सरकार को लेकर कई बड़े दावे किए हैं, जिसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. डोर्सी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने ट्विटर को आलोचकों का अकाउंट सस्पेंड करने के लिए दबाव डाला था. अब भाजपा नेताओं ने जैक डोर्सी पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनके बयान को झूठा बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ट्विटर ने हर बार भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है.
Advertisement
Advertisement
ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के दावे के खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर कहा कि यह जैक डोर्सी का एक झूठ है. शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है. डोर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था. ट्विटर एक ऐसी कंपनी है जिसका मानना है कि भारतीय कानून का पालन करना उनके लिए आवश्यक नहीं है. उनका मानना था कि उन्हें भारतीय कानून का पालन नहीं करना है और जैसे-जैसे वह आगे बढ़ती गई उन्होंने अपने नियम बनाए. भारत सरकार शुरू से ही भारत में काम करने वाली सभी कंपनियों के लिए बहुत स्पष्ट रही है कि उन्हें हमेशा भारतीय कानून का पालन करना होगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्विटर भारत और विदेश दोनों जगह लोगों को चुनिंदा रूप से डी-एम्प्लीफाई और डी-प्लेटफॉर्म करने के लिए एक मंच के रूप में अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा था. भारत में यह हमारे संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 का प्रत्यक्ष उल्लंघन था. जैक डॉर्सी के रवैये से मैं बहुत निराश हूं क्योंकि निश्चित रूप से उन्होंने अपने कल के बयान में जो कुछ भी कहा वह असत्य और गलत है.
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर के लोग उस समय भारत का संविधान और कानून नहीं मानते थे. भारत में सारे सोशल मीडिया का पूरा सम्मान है. भारत एक लोकतंत्र है लेकिन भारत का संविधान मानना पड़ेगा.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने डोर्सी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कहा गया है वो सफेद झूठ है. वर्षों की नींद के बाद जागे जैक डोर्सी, अपने काले कारनामों पर पर्दा डालना चाहते हैं. जब दूसरे व्यक्ति द्वारा ट्वीटर को खरीदा गया तब ट्विटर फाइल्स में खुलासा हुआ कि किस तरह इस प्लैटफॉर्म का दुरुपयोग किया जाता था और पक्षपात किया जाता था. जब भारत में चुनाव आते हैं तब कई सारी विदेशी ताकते जागती हैं. उनका प्रयास दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विघ्न पैदा करना होता है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, तेल टैंकर में लगी आग; चार की मौत, तीन घायल
Advertisement