बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आगामी कोई भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का जिक्र किया और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. मांझी ने इन तीनों नेताओं को पार्टी दलबदलू बताया है. जीतन राम मांझी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. फिर उन्होंने कहा, मैं चुनाव को ध्यान में रखते हुए शाह से मुलाकात करने आया था.
Advertisement
Advertisement
’75 साल के बाद नहीं लड़ना चाहिए चुनाव’
इस घोषणा के बाद जीतन राम मांझी ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. अब वह भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे. मांझी ने कहा, वह 79 साल के हैं और उन्हें 75 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि अब चुनाव लड़ना उनके सिद्धांतों के खिलाफ होगा. इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि जीतन राम मांझी लोकसभा चुनाव में किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं होंगे.
मांझी ने अमित शाह से की मुलाकात
जीतन राम मांझी आज दिल्ली पहुंचे और यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने कहा था कि मैं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनसे मिलने आया था. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए की ओर से जितनी भी सीटें मिलेंगी, उसे जीतने की पूरी कोशिश करेगी. मांझी ने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के लिए वह बीजेपी के सहयोगी के तौर पर मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. मांझी ने यह भी कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी को जो भी सीटें देगी, वह स्वीकार करेंगे.
अगर नीतीश एनडीए में गए तो मुझे आपत्ति होगी: मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू की एनडीए में वापसी की कोशिशों पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में लौटेंगे तो उन्हें आपत्ति होगी. लालू यादव और तेजस्वी यादव पहले ही नीतीश कुमार को दलबदलू बता चुके हैं. कोई उन्हें पलटू चाचा तो कोई पलटू भाई कहता है, अब यही नीतीश कुमार की पहचान बन गई है. मांझी ने आगे कहा कि उनकी पार्टी छोटी सहयोगी है एनडीए में उनकी कोई बड़ी भूमिका नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी नीतीश कुमार को एनडीए में वापस लेती है तो वे इसका विरोध करेंगे.
अब आंध्र प्रदेश में बनेगी TDP-JSP की सरकार, सीएम जगन मोहन की हार तय: पवन कल्याण
Advertisement