भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भड़क गए हैं. अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के लोग बीजेपी से मिले हुए हैं. अगर हमें पता होता कि कांग्रेस विधानसभा में गठबंधन नहीं करेगी तो हम कभी उनका फोन नहीं उठाते.
Advertisement
Advertisement
अखिलेश के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ नाराज
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि माहौल बहुत अच्छा है, टिकटों की घोषणा के बाद फोन आ रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि बहुत उत्साह है. हमें पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस बीच जब कमलनाथ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो वह भड़क गए. मीडिया ने कमलनाथ से पूछा कि अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर विश्वासघात का आरोप लगाया है, इस पर आपका क्या कहना है? जैसे ही ये सवाल पूछा गया तो कमलनाथ ने तुरंत कहा, ‘अरे भाई, छोड़ो अखिलेश-वखिलेश…’
कमलनाथ के बयान के बाद अखिलेश ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कमलनाथ के बयान के बाद अखिलेश यादव कांग्रेस पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस को दूसरे दलों को साथ लेने में क्या आपत्ति है? अगर किसी पार्टी में ताकत है तो उसे अपने पास रखना चाहिए. मुझे वे दिन याद हैं, जब कांग्रेस को अपनी सरकार बनानी थी, तब सुबह से रात तक प्रदेश में हमारे विधायकों की तलाश कर रहे थे.
…तो हम कांग्रेस नेताओं का फोन नहीं उठाते: अखिलेश
अखिलेश ने आगे कहा कि, हम I.N.D.I.A. हम गठबंधन के भरोसे अपने नेताओं को निराश नहीं कर सकते. बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह तैयार है. अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है तो हम बैठक में नहीं जाते और कांग्रेस नेताओं का फोन भी नहीं उठाते.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. कांग्रेस और कांग्रेस के बीच टकराव से राज्य की सियासत गरमा गई है. चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच शीट शेयरिंग की संभावना भी न के बराबर देखी जा रही है.
Advertisement