कर्नाटक में आज नई सरकार का गठन हो चुका है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. जबकि कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लेकर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश दिया है.
Advertisement
Advertisement
डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. डीके शिवकुमार वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद हैं.
इससे पहले सिद्धारमैया अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए आठ नामों की सूची राज्यपाल को भेज दी थी. इन नामों पर कांग्रेस पहले ही मुहर लगा चुकी है. ऑल इंडिया रेडियो ने एक ट्वीट में कहा है कि राज्यपाल को जिन आठ लोगों के नामों की लिस्ट भेजी गई है उनमें जी. परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोल, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड ज़मीर अहमद खान का नाम शामिल है.
कैबिनेट के लिए नामों के चयन में सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. जिसमें लिंगायत, अनुसूचित जनजाति, सवर्ण और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधित्व का पूरा ख्याल रखा गया है.
भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाक अधिकारियों को सौंपा
Advertisement