कर्नाटक कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया है. उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. उनके इस बयान से पहले उद्धव ठाकरे भी भाजपा पर इसी तरीके का आरोप लगा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी कर्नाटक ने कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि अगला लोकसभा चुनाव जीतने और हिंदू वोट पाने के लिए बीजेपी राम मंदिर पर बम गिरा सकती है और फिर इसका आरोप मुस्लिम समुदाय पर लगा सकती है.
ಹಿಂದೂ ಧರ್ಮದ ಬುನಾದಿಯನ್ನೇ ಪ್ರಶ್ನಿಸಲು ಹೊರಟ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ಸಿಗರು ಈಗಲೇ ರಾಮಮಂದಿರದ ಮೇಲೆ ಕಾಕದೃಷ್ಟಿ ಬೀರಿದ್ದಾರೆ.
ರಾಮಮಂದಿರವನ್ನೇ ಅಲುಗಾಡಿಸಿ ಹಿಂದೂ-ಮುಸ್ಲಿಂ ದಂಗೆಯೆಬ್ಬಿಸಿ ಅದನ್ನು ಸರ್ಕಾರದ ತಲೆಗೆ ಕಟ್ಟಲು @INCIndia ಈಗಾಗಲೇ ಸಜ್ಜಾಗಿರುವ ವಿಚಾರವನ್ನು ಸಚಿವರಾದ ಬಿ. ಆರ್. ಪಾಟೀಲರು ಬಾಯಿ ತಪ್ಪಿ ಹೇಳಿದ್ದಾರೆ. pic.twitter.com/YLwtVsvrH8
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) September 25, 2023
इस वीडियो को कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बीआर पाटिल ने यह टिप्पणी कब की है. इस वीडियो में कांग्रेस नेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”ऐसी संभावना है कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को जिताने के लिए राम मंदिर पर बम गिरा सकती है, फिर दोष मुसलमानों पर मढ़ दिया जाएगा और हिंदू एकजुट हो जाएंगे.
उद्धव ठाकरे भी भाजपा पर लगा चुके हैं गंभीर आरोप
इससे पहले जलगांव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. जब वह वापस जायेंगे तो एक और गोधरा कांड होने की पूरी संभावना है. उद्धव ने कहा कि सरकार राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बसों और ट्रकों में बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित कर सकती है. इन सभी लोगों की वापसी के दौरान ही गोधरा में ट्रेन जलाने जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
लखीमपुर खीरी केस: आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से राहत
Advertisement